कोरोना वैक्सीनेशन 22 जनवरी को जिले के 19 सेंटर के 32 बूथ पर होगा। इसमें 9600 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बार शहरी क्षेत्र में नौ सेंटर बनाए गए हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक-एक सेंटर बनाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित कनौजिया ने बताया कि जिले में 19 वैक्सीनेशन सेंटर के 32 बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें शहरी क्षेत्र में नौ वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें दो निजी अस्पताल भी हैं। वहीं, सभी सीएचसी में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें पुराने सेंटरों को भी शामिल किया गया है। इसमें सर्वाधिक छह बूथ मेडिकल कॉलेज के सेंटर पर बनाए जाएंगे।
इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला अस्पताल, डफरिन अस्पताल, कांशीराम अस्पताल, अर्बन पीएचसी गुजैनी, हरजिंदर नगर व गुजैनी, प्रखर हॉस्पिटल आर्य नगर, मधुलोक हॉस्पिटल किदवई नगर। सीएचसी सरसौल, कल्याणपुर, बिधनू, घाटमपुर, भीतरगांव, पतारा, चौबेपुर, शिवराजपुर, ककवन एवं बिल्हौर। 29 को प्राइवेट सेक्टर को प्राथमिकता अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा का कहना है कि 29 जनवरी को प्राइवेट सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। बड़े नर्सिंग होम में वैक्सीनेशन कराया जाएगा। ताकि एक बार में वहां पूर्ण किया जा सके।
Facebook
Twitter
Google+
RSS