लखनऊ:भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड के सामने 434 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने चायकाल के साथ अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रनों पर घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा 50 और रोहित शर्मा 68 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। कीवी टीम को चार सत्रों में ये रन बनाने हैं और इसके लिए उसके पास अधिकतम 120 ओवर हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और फिर कीवी टीम की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी थी|
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने खो दिए हैं पांच विकेट
तीसरे दिन (शनिवार) के अपने स्कोर एक विकेट पर 159 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम अपने खाते में 16 रन ही जोड़ पाई थी कि कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने कल के नाबाद बल्लेबाज मुरली विजय (76) को पगबाधा आउट कर अपनी टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई। विजय ने अपनी पारी में 170 गेंदे खेलते हुए आठ चौके एवं एक छक्का लगाया।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 के निजी स्कोर पर मार्क क्रेग की गेंद पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
कोहली के आउट होने पर टीम का स्कोर 214 रन था। कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (78) ने उपकप्तान रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी ही हो पाई थी कि पुजारा मेहमान टीम के गेंदबाज सोढ़ी की गेंद पर रौस टेलर को कैच थमा बैठे। पुजारा ने अपनी पारी में 152 गेंदे खेलते हुए 10 चौके लगाए।
इसके बाद रोहित ने रहाणे के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और भोजनकाल तक टीम को 252 के आंकड़े तक पहुंचा दिया। लेकिन रहाणे अपनी पारी को बहुत आगे तक नहीं ले जा सके और 40 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए
न्यूजीलैंड की ओर से सोढ़ी और सेंटनर को दो-दो सफलताएं मिली, जबकि क्रेग एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
इससे पहले तीसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 262 रनों पर ही ढेर कर दिया था। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम टिक नहीं पाई थी।
जड़ेजा ने पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था और अश्विन ने चार सफलताएं हासिल की थी। मेहमान टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 75 रन बनाए थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS