लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की महारैली होने जा रही है। बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर यह रैली आयोजित की गई है। खबर है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती करीब 11 यहां पहुंचेगी। रैली की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।
बीएसपी का दावा है कि इस रैली में पांच लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी। रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीएसपी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पिछले कई दिनों से पार्टी के नेता अलग-अलग क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि रैली की भीड़ बता देगी जनता का समर्थन किसके साथ है।
मायावती ने इस रैली में विरोधी दलों को घेरने की तैयारी की है। दलितों और पिछड़े वोटरों में हो रही सेंधमारी को रोकने की कोशिश के तौर पर इस रैली को देखा जा रहा है। बीजेपी के हिंदुत्व मुद्दे पर सीधा हमला करके मायावती एक बार फिर से दलितों को अपनी ओर होने का संदेश देना चाहती हैं।
बीएसपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब-तक सबसे ज्यादा रैलियां मायावती के खिलाफ की हैं। बीजेपी ने पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य की अगुवाई में अंबेडकर मैदान में बड़ी रैली करके मायावती पर वार किया था। मायावती के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी के पॉपुलर पिछड़े चेहरे के रूप में थे। यही वजह है कि बीजेपी स्वामी प्रसाद को सामने रखकर नई चाल चल रही है।
वहीं, रैली से एक दिन पहले चंदौली से बीएसपी विधायक बब्बन चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दिया हैं। चौहान ने मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। हालांकि पैसे लेकर टिकट देने का आरोप मायावती के लिए कोई नया नहीं है। इससे पहले भी कई नेता टिकट बेचने का आरोप लगाकर बीएसपी को छोड़ चुके हैं। बहरहाल, 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले इस जनसभा को पार्टी के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS