दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की रैली में के दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में कांग्रेस आलाकमान अब हरकत में आ गया है. घटना के तीन दिन बाद सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली तलब किया.
हुड्डा ने राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. करीब 20 मिनट तक यहां दोनो के बीच मुलाकात हुई. बाद में राहुल हुड्डा को अपनी गाड़ी में बैठाकर इटालियन एंबेसी ले गए.
इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बात हुई. इसकी कोई औपचारिक जानकारी तो नहीं मिली लेकिन कहा जा रहा है कि हुड्डा ने राहुल के सामने अपनी सफाई पेश की और कहा कि इस झगड़े की आड़ में बेवजह उन्हे बदनाम किया जा रहा है.
हुड्डा ने कहा ये सिर्फ वर्कर्स का झगड़ा था उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. इस बीच कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ ने भी सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें इस मामले से संबंधित रिपोर्ट सौंप दी.
दरअसल गुरुवार को दिल्ली में ये विवाद उस वक्त हुआ था जब राहुल गांधी की किसान यात्रा के समापन पर हरियणा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान तंवर और हुड्डा समर्थक भिड़ गए जिसमे अशोक तंवर घायल हो गए थे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS