किंशासा: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी हिस्से में बसे गोमा शहर में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई है, और 32 भारतीय शांतिसैनिक घायल हो गए हैं. यह जानकारी कांगो में काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र मिशन ने दी है.
मिशन ने बताया है कि मंगलवार सुबह गोमा के पश्चिम में बसे कीशोरो में जब ये शांतिसैनिक सुबह की दौड़ के लिए निकले थे, तब यह विस्फोट हुआ. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एक नज़दीकी मस्जिद के इमाम इस्माइल सलूमू ने कहा है कि तीन शांतिसैनिक मारे गए हैं. इमाम ने रॉयटर को बताया, “हम लोगों ने विस्फोट और चीखों की आवाज़ सुनी… तब हम भागकर वहां गए…”
कांगो में संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगभग 18,000 वर्दीधारी काम करते हैं, क्योंकि वर्ष 1996 से 2003 के बीच यहां क्षेत्रीय संघर्षों में लाखों जानें जा चुकी हैं, और दर्जनों हथियारबंद गुट अब भी सक्रिय हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS