नई दिल्लीः अगर आपका कोई बैंक का काम बचा है तो उसे कल निपटा लें वर्ना हो सकती है भारी दिक्कत! आप पूछेंगे कि ऐसा क्यों हैं तो आपको बता दें कि कल के बाद बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे तो आपको कैश भेजने से लेकर कैश मंगवाने तक जो भी काम करने हैं उनके लिए 5 दिन इंतजार करना होगा. परसों यानी शुक्रवार से बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे और सीधा 13 अक्टूबर को खुलेंगें.
जानिए कि लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने के पीछे वजह क्या है? परसों यानी महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और इसके बाद रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 10 अक्टूबर को दुर्गा नवमी होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा और 11 अक्टूबर को दशहरा या विजयादशमी के उपलक्ष्य में बैंकों में अवकाश रहेगा. यानी 4 दिन बैंक बंद रहेंगे और 12 अक्टूबर को मुहर्रम के कारण बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यानी 5 दिन लगातार बैंकों में छुट्टी रहेगी और आपको कैश निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा. एक सलाह ये भी है कि इन 5 दिनों में भी आप एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो पहले या दूसरे दिन निकाल लें वर्ना बाद के दिनों में एटीएम भी खाली हो सकते हैं.
हालांकि 12 अक्तूबर की छुट्टी केवल चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में रहेगी. हिमाचल और पंजाब में मोहर्रम की छुट्टी नहीं होगी. इस तरह त्योहारी मौसम में यह वीकेंड कुछ ज्यादा ही लंबा रहने वाला है. तो अगर आप कल बैंक में काम कराने के लिए जा रहे हैं तो तैयार रहिए. बैंकों में ग्राहकों की भीड़ अधिक रहेगी और कामकाज में ज्यादा समय लगेगा.
त्योहारी मौसम में लोगों के ज्यादा नकदी निकालने से एटीएम में भी पैसों की किल्लत हो सकती है. छुट्टियों के कारण एटीएम में पैसे समाप्त होने के बावजूद बैंक इनमें नकदी की पुनरापूर्ति नहीं कर सकेंगे. हालांकि बैंकों ने भरोसा दिलाया है कि इस बार छुट्टियों के बावजूद बैंकों के एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी. अगर एटीएम खाली भी हो गए तो बैंकों के द्वारा छुट्टियों के बीच में एटीएम में कैश फुल किया जाएगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS