बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर का निक नेम लिटिल जॉन रखा है. एक अखबार को दिये इंटरव्यू में करीना ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे का कोई निक नेम नहीं रखा है और वह उसे तैमूर के नाम से ही बुलाती हैं.
भगवान नहीं आये रास, फिर इंसान के साथ बुझाई प्यास, ये हैं सोफ़िया हयात
हालही में यह खबर आई थी कि करीना ने अपने बेटे का नया नाम रखा है और वह अपने बेटे को घर में लिटिल जॉन कहकर बुलाती हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में करीना ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा, ‘नहीं, मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहती हूं. कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है. मैं अपने बेटे को लिटिल जॉन के नाम से क्यों बुलाऊंगी? मेरे बच्चे का नाम तैमूर है. यह बहुत खूबसूरत नाम है और वह भी बहुत खूबसूरत है.’
अक्षय कुमार ने चुकाया 25 साल पुराना क़र्ज़!
करीना ने कहा कि उनके बेटे को तैमूर के नाम से ही पुकारा जाए. करीना और सैफ के बेटे तैमूर के पैदा होते ही उसका नाम चर्चा का विषय बन गया था. पिछले साल 20 दिसंबर को सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया.
महिलाओं के पहनावे को लेकर सिलेब्रिटी एक्ट्रेस ने छेड़ा अभियान
इसके बाद ही सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर काफी बवाल हुआ. तुर्क आक्रमणकारी शासक तैमूर के नाम पर बेटे का नाम रखने के कारण लोगों ने आपत्ति जताई थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS