श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर सवाल खड़ा करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चे का नाम रखने का अधिकार है। औरों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता। बच्चे के लिए तैमूर अली खान पटौदी नाम का ऐलान होने के साथ ही सैफ-करीना के बेटे का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। इसके साथ कई लोगों ने ट्वीट कर करीना और सैफ को नए मेहमान के आगमन पर बधाई दी है। वहीं कुछ ने इस नाम को लेकर सवाल भी उठाए।
करीना और सैफ को अपने बेटे का नाम रखने का पूरा अधिकार है
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तैमूर के नाम पर उठाए जा रहे सवाल पर ट्वीट कर कहा, “माता-पिता ही अपने बच्चे का नाम चुन सकते हैं या फिर जिसे वे चाहें, दूसरों की राय भला क्यों मायने रखे?”
अपने दूसरे ट्वीट में उमर ने कहा कि करीना और सैफ के बेटे तैमूर को खुशनुमा और सेहतमंद जिंदगी की शुभकामनाएं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS