15 फरवरी को रणधीर कपूर का बर्थडे था. जिसे धूमधाम से मनाया गया. पूरा कपूर खानदान मौजूद था. अमिताभ बच्चन, सलीम खान, राकेश रोशन जैसे दिग्गज भी पार्टी में आमंत्रित थे. इस बीच एक शख्स ने सभी का ध्यान खींचा, जिसका नाम है संदीप तोषनीवाल। करिश्मा कपूर अपने साथ संदीप को लेकर लोगों से परिचय करा रही थी। कहा जाता है कि संदीप और करिश्मा रिलेशनशिप में हैं और शादी भी करना चाहते हैं।
निया ने फिर से की सारी हदे पार, बच्चे को साथ लेकर शेयर किया बेहूदा वीडियो
करिश्मा कपूर को मानना है दोबारा सुहागरात
शादी में एक ही अड़चन है। दरअसल संदीप शादीशुदा हैं। उससे संदीप तलाक लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित बताया है। जैसे ही तलाक हुआ, संदीप और करिश्मा शादी कर सकते हैं। करिश्मा की पहली शादी संजय कपूर से हुई थी।
पहली शादी का अनुभव करिश्मा के लिए बहुत खराब रहा, जिससे वे उबर चुकी हैं। संदीप एक फार्मास्युटिकल कंपनी में सीईओ हैं। उनका नाम अरसे से करिश्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों कई बार साथ भी दिखे, लेकिन फैमिली पार्टी में दोनों का साथ नजर आना दर्शाता है कि वे एक-दूसरे के प्रति गंभीर हैं।
करिश्मा के माता-पिता भी चाहते हैं कि अब उनकी बेटी सैटल हो जाए। पिछले कुछ वर्ष उनके लिए बुरे रहे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS