मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर पिता बन गए हैं. खबरों की मानें तो सरोगेसी के जरिए करण जुड़वा बच्चों के पिता बने. इन जुड़वा बच्चों में एक बेटा और एक बेटी है. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में करण जौहर के दो बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.
मौका है और दस्तूर भी, अब सिद्धार्थ और आलिया को साबित करनी होगी आशिकी
करण जौहर बने जुड़वाँ बच्चो के पिता
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों का जन्म पिछले महीने के 7 फरवरी को अंधेरी वेस्ट के मसरानी अस्पताल में हुआ था. ये वही अस्पताल है जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी सरोगेसी के जरिए एक बार फिर से पिता बने थे. जी हां! मसरानी अस्पताल में ही शाहरुख खान के बेटे अबराम का भी जन्म हुआ था.
स्वास्थ्य अधिकारी पद्मजा केस्कर ने बताया कि दोनों बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को किया जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों के बर्थ रजिस्ट्रेशन में करण जौहर का ही नाम लिखा गया है जबकि उस जानकारी में मां का नाम जाहिर नहीं किया गया है.
हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि करण जौहर की तरफ से नहीं की गई है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS