करण जौहर अपनी फिल्मों के लिए हमेशा उन्हीं एक्ट्रेस का चयन करते हैं जो कि उनके बैनर का हिट चेहरा हो. ऐसा हमेशा देखा गया है कि करण ने अपने कई एक्टर को कई बार अपनी फिल्मों में दोहराया है.
न अफेयर न बॉयफ्रेंड… फिर भी नाराज़ संजय तोड़ सकते अपनी बेटी की टांगें
करण जौहर ने छोड़ा आलिया को
शाहरूख, रानी मुखर्जी, काजोल और हाल फिलहाल में आलिया भट्ट ,वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण के फिल्मों के बराबरा साथी रहे हैं. लेकिन इस बार करण जौहर ने दो नए चेहरों के साथ काम करने की ठानी है। ये दो नए चेहरे फिल्म इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं लेकिन करण के कैंप में नई एंट्री है जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत.
अभी इस बात को ज्यादा देर नहीं हुई है. कुछ दिनों पहले करण जौहर ने इस बात की जानकारी दी कि वह ड्राइव फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं, वो भी सुशांत और जैकलीन के साथ…
इसके बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या करण अब अपनी प्यारी आलिया को खुद से दूर कर रहे हैं या आलिया को भी उन्होंने इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया था.
लेकिन आलिया अब फिल्मों के लिहाज से उन्हीं प्रोजेक्ट को महत्व दे रही हैं, जिनमें उनका किरदार मजबूत हो. हाल ही में उन्होंने संजय दत्त की भूमि के लिए भी मना कर दिया था. वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थी कि इस फिल्म का मुख्य फोकस संजय दत्त होंगे. यह उनकी कमबैक फिल्म है…
Facebook
Twitter
Google+
RSS