श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां के पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (पीडीडी) कर्मचारी की बिजली ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया। एक आधिकारी ने बताया कि कर्मचारी बादशाह चौक क्षेत्र में एक बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत के काम में लगे हुए थे कि तभी अचानक करंट चालू हो गया। मरने वाले की पहचान मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के रैनावारी क्षेत्र के निवासी थे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : सेना और आतंकियों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
पीडीडी अधिकारियों ने भयावह लापरवाही के आरोप में क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। राज्य की पुलिस ने इस भी मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जबकि श्रीनगर जिलाधिकारी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
रविवार को कश्मीर में आतंकी हमला भी हुआ था
पुलवामा जिले के हाफू (त्राल) गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में 2 आतंकी ढेर हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद हो गए थे। इसके अलावा मुठभेड़ में सेना के 2 जवान और एक सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य बुरहान वानी इसी क्षेत्र का रहने वाला था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS