ऐसे समय में जब साइबर अटैक्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने मंगलवार को साइबर स्वच्छता केंद्र को लॉन्च किया है.
भारत में साइबर स्पेस को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ये डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए एक सिक्योरिटी सॉल्यूशन है.
इसे भी पढ़ें…#कामकीबात : अब आप अपना फोन को आप बिना पॉवर बटन इस्तेमाल किए भी स्विच ऑफ-ऑन कर सकते है
इससे अब आपके कंप्यूटर में कोई मनमानी नहीं कर पाएगा. साइबर कचरा अपने आप साफ हो जाएगा. कोई आपके कंप्यूटर या मोबाइल का ई-डेटा में गड़बड़ नहीं कर पाएगा.
यानी अब आपके कंप्यूटर में बाहर की हवा का झोंका आपकी इजाजत या मर्जी के बगैर गंदगी नहीं फैला सकेगा. सरकार ने इस बाबत साइबर सुरक्षा की मजबूत किलेबंदी की है. वो भी बिल्कुल मुफ्त.
आपको बस इस वेबसाइट www.cyberswachhtakendra.gov.in पर जाकर साइबर सुरक्षा के आइकन पर क्लिक करना है.
इसे भी पढ़िए…#कामकीबात : गूगल मैप से टैक्सी कैसे बुक करना है, जान लीजिए?
आईटी मंत्रालय ने तीन ऐसे तोहफे आम जनता तो दिये हैं जिनसे डेस्क टॉप कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल को साइबर सुरक्षा दी जा सकेगी. नेशनल साइबर कोआर्डिनेशन सेंटर इस साल जून तक पूरी तरह काम करने लगेंगे.
आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक बैंकों, सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ आम जनता को भी इसका फायदा मिलेगा. आईटी मंत्रालय की वेबसाइट www.cyberswachhtakendra.gov.in जाकर क्लिक करना है.
इससे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रेस सेंटर पर रजिस्टर्ड हो जाएगा. जैसे ही आपके हार्डवेयर में कोई छेड़छाड़ कोई वायरस आएगा फौरन अलर्ट आ जाएगा. साथ ही उसकी रेमेडी यानी उपाय भी.
इसे भी पढ़िए… #कामकीबात : व्हाट्सएप पर नया स्टेटस फीचर आया, कैसे करना है इस्तेमाल जानते हैं आप?
साइबर सुरक्षा के लिए तीन प्रोग्राम- यूएसबी प्रतिरोध (यूएसवी प्रतिरोध),ऐप संविद (ऐप संविद) और मोबाइल सुरक्षा के लिए एम-कवच (एम-कवच)लॉन्च किए गए हैं.
यानी साइबर सुरक्षा के साथ साथ साइबर स्वच्छता भी. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अब आपके कंप्यूटर में भी झाड़ू लगाने को तैयार है. वैसी वाली सफाई नहीं ऐसी वाली सफाई.
यूएसवी प्रतिरोध एक्सटरनल यूएसवी स्टोरेज डिवाइसेस के अनाधिकृत प्रयोग को नियंत्रित करेगा वहीं एप संविद यूजर्स के डेस्कटॉप को संदेहास्पद ऐप्स से बचा के रखेगा. इसके अलावा एम-कवच आपके मोबाइल को सुरक्षित रखने में सहायक होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS