अगर कोई जिंदा आदमी आप को आवाज़ लगाये तो बड़ी बात नहीं. लेकिन अगर आवाज़ किसी कब्र से आये तो क्या होगा. इस तरह की कहानियां फिल्मों और हॉरर शो में काफी देखने को मिलती हैं. लेकिन हम आप का सामना आज सच से करवाएंगे. यह हैरतअंगेज कर देना वाला मामला सगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का है.
यूपी राजमार्ग प्राधिकरण में घोटाला, बैंकों के अधिकारियों पर गिरी गाज
ग्रामीणों को यहां बगीचा इलाके के भेड़िया जंगल में जमीन के अंदर कुछ हलचल दिखी, तो उन्होंने मिट्टी हटाई और कब्र के अन्दर से एक इंसान को ज़िंदा निकला.
आखिर यह शख्स कैसे पहुंचा कब्र तक
मामला यह है कि पीड़ित के जानने वालों ने उसकी काफी पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद उन्होंने सोचा कि अब यह मर चुका है और यह समझकर उसने उसे दफना दिया.
आरोपियों के जाने के बाद जब उस व्यक्ति को होश आया तो मिट्टी हटाकर किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की.
वहा पर उपस्थित ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो कब्र से बाहर निकालकर बगीचा अस्पताल में दाखिल कराया. वहां से उस युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला यह है कि बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्बा भंडारपारा निवासी प्लाजूस मिंज की बहन के साथ विवेक का रिश्ता तय हुआ था. विवेक अपने दूसरे दोस्त के साथ प्लाजूस मिंज के घर पहुंचा.
अब फारुख अब्दुल्लाह के निशाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी
वहां पहुंचकर उसने कहा कि उसे अपने दोस्त को कुछ दूर छोड़कर आना है. यह कहते हुए उसने प्लाजूस को भी साथ में ले लिया.
उसके बाद एक ऑटो से जंगल की ओर चले गए. जंगल पहुंचकर विवेक और उसके साथी ने इस वारदात को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि पहले से ही दोनों के बीच रंजिश थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS