नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर की गई ‘रेनकोट..’ वाली टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने साथ ही मोदी से माफी मांगने के लिए भी कहा है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी जब तक माफी नहीं मांगते, विपक्षी दलों को उन्हें सदन में बोलने नहीं देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखे।
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : जल्द कम होने वाले हैं पेट्रोल के दाम
मोदी के इस बयान पर सदन में मौजूद कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार सदन से बाहर चले गए। सिब्बल ने कहा, “जब सभी लोग बोल चुके होते हैं, मोदी उसके बाद सबसे अंत में बोलते हैं, फिर निराधार आरोप लगाते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। जब तक वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, हम उन्हें सदन में बोलने नहीं देंगे।”
यह भी पढ़ें : दिल्ली : सेक्स पर भूकंप का असर, बालकनी से कूदकर भागी लड़कियां
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें। पीएम मोदी ने कहा था कि 30-35 सालों से आर्थिक फैसलों में मनमोहन सिंह की भूमिका रही। इतने घोटाले सामने आए लेकिन मनमोहन सिंह पर दाग नहीं लगा। मनमोहन पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉक आउट किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS