ट्यूबलाइट में शाहरूख खान के कैमियो के बाद ये खबर आयी कि कटरीना कैफ भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो भी एक छोटे से कैमियो के तौर पर. हालांकि कैटरीना कैफ के लिए यह छोटा सा कैमियो ने काफी सुर्खियों बटोरी. अब अपने इस कैमियो का जवाब खुद कैटरीना लेकर आयी हैं.
दम लगा चुकी भूमी, अब करेंगी रोमांस
कटरीना कैफ ने कुबूला, नही हूँ मै इस फिल्म का हिस्सा
जी हां, यह पूछने पर कि क्या वह भी शाहरूख की तरह ट्यूबलाइट में कैमियो कर रही हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक शब्द में कहा बिल्कुल नहीं. बहरहाल,अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि कैटरीना कैफ सलमान खान की इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.
https://www.instagram.com/p/adu9yLr2Z-/?taken-by=katrinakaif_official
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ का फोकस इन दिनों पूरी तरह टाइगर जिंदा है पर लगा हुआ है. उनकी पिछली फिल्म बार बार देखो का परिणाम बाॅक्स आॅफिस पर पूरी तरह से असफलता भरा रहा.
उन्होंने इस बार तय कर लिया है कि वह केवल सोच -समझकर ही फिल्मों का चयन करेंगी. ऐसा भी कहा हो गया था जो सलमान खान खुद कैटरीना को ट्यूबलाइट में शामिल करवाना चाहते हैं. फिलहाल सलमान खान और कैटरीना कैफ मार्च के पहले वीक में टाइगर जिंदा है के पहले शूटिंग शेड्यूल के लिए रवाना होंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS