सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शुक्रवार और शनिवार को दुनियाभर के यूजर्स के लिए अचानक बंद हो हो गया. इसकी वजह से लोग परेशान रहे.
शुरुआत में माना गया की ऐसा सिक्योरिटी में खतरे की वजह से हुआ पर समय रहते फेसबुक ने जानकारी दे दी की कोई सिक्योरिटी का खतरा नहीं है बल्कि एरर टेक्निकल कारणों से ऐसा हुआ था.
इसे भी पढ़ें…फेसबुक लाइव वीडियो के बीच में अब खलल डालेगा विज्ञापन
फेसबुक ने जानकारी दी कि एरर हाल ही में हुए क्लाउड फ्लेयर लीक की वजह से नहीं आया था.
बहरहाल, इस सिस्टम एरर की वजह से कितनें लोग प्रभावित हुए इसका कोई अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ये परेशानी यूरोप, यूनाइटेड स्टेट (इस्ट एंड वेस्ट कोस्ट), ब्राजिल और कुछ ऑस्ट्रेलिया के इलाकों के लोगों को महसूस हुई.
जिन यूजर्स का फेसबुक अकाउंट एक्सेस लॉक हो गया था उन्होनें के फेसबुक के नियमों के अनुसार चलते हुए सबसे पहले अपना पासवर्ड चेंज किया.
हालांकि रिक्वेस्ट कैंसल होने के बाद उनके पास इंतजार करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था.
इसे भी पढ़ें…अगर आप भी फेसबुक पर लाइक करते है तो सावधान हो जाएँ, जाने क्यों…
ये परेशानी कुछ दिन पहले भी देखी गई थी.
यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक न खुलने की शिकायतें आई हैं. पिछले साल करीब 8 बार फेसबुक कई जगहों पर डाउन रहा और लोगों को इसे खोलने में परेशानी हुई.
Facebook
Twitter
Google+
RSS