अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहली बार कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. एक तरफ पूरे अमेरिका की जहां इस पर नज़र थी तो वही भारत में भी लोग जानना चाहते थे की ट्रम्प भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमलो पर क्या बोलते हैं या फिर बोलते हैं भी की नहीं. हालाँकि ट्रम्प ने भारतीयों को उतना निराश नहीं किया.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कंसास हत्याकांड की निंदा की. वही देर शाम भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बगले ने कहा कि “विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. अमेरिका और कंसास प्रशासन ने ऐसी मामलो पर अपना मत साफ़ रख दिया है. उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है. हम अन्य देशों के अधिकारीयों के साथ भी संपर्क में रहेंगे जहाँ भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता है.”
Pres Trump condemned #KansasShooting. Govt will be engaged with authorities in other countries wherever security of Indians is concerned-MEA pic.twitter.com/SViwMy8QP6
— ANI (@ANI) March 1, 2017
इसके साथ ही उन्होंने अमरीका में यहूदियों को निशाने पर लेने की भी निंदा की है. ट्रंप ने कहा कि अमरीका नफ़रत की निंदा करने के लिए एकजुट है. गौरतलब है की हाल ही में अमेरिका के कंसास में एक शख्स ने दो भारतीय इंजीनियरों पर गोलियां बरसा दी. इसमें एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की मृत्यु हो गयी. वहीँ एक और भारतीय आलोक मदसनी घायल हो गये थे.
We want harmony and stability, not war and conflict. We want peace, wherever peace can be found. #JointAddress #AmericanSpirit
— President Trump (@POTUS) March 1, 2017
डोनाल्ड ट्रम्प की स्पीच से पहले वाइट हाउस ने भी बयान जारी कर कहा की ट्रम्प प्रवासियों पर हो रहे हमले की निंदा करते हैं. वहीँ बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस में कंसास शूटिंग के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।
वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति की संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिनके मेंबर्स हमलों के शिकार हुए हैं। हम जख्मी लोगों के रिकवर होने की कामना करते हैं। जैसी स्थितियां सामने आ रही है उनको देख के लगता है कि ये नफरत फैलाने वाले कदम हैं, जिनकी हम निंदा करते है. अमेरिका में ऐसी सोच के लिए बिलकुल जगह नही है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने पार्लियामेंट की पहली स्पीच में कहा- “मैं अपने दिल से बात कर रहा हूं”
अमेरिका में बसे भारतीय क्या बोलें
एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना एनआरआई ने यूएस में रह रहे भारतीयों से कहा है कि पब्लिक प्लेस पर हिंदी में बातचीत न करें. तेलंगाना अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विक्रम जानगम ने ये एडवाइजरी जारी की है.
इस एडवाइजरी में कहा गया है की पब्लिक प्लेस पर किसी के साथ बहस न करें. अगर ऐसा होता है तो नजरअंदाज कर वहां से निकल जाएं.
यूएस कांग्रेस में ट्रम्प ने कहा, अमेरिका का सम्मान करो
भारत ने नहीं जताया विरोध
मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि भारत ने कंसास फायरिंग पर अमेरिकी सरकार के सामने कोई विरोध नहीं जताया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा अमेरिकी सरकार ने श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आगे कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बता दें कि इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है.
डोनाल्ड ट्रम्प की स्पीच की मुख्य बातें:
ट्रंप हमेशा से ही अमेरिका पहले की नीति के पक्षधर रहे हैं. अपने भाषण में उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी नीति है, बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन, यानि अमेरिका की वस्तु खरीदो और अमेरिकन को नौकरी पर रखो.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कंसास हत्याकांड की निंदा की हैं. उन्होंने कहा, इमिग्रेशन रूल्स और सख्त बनाएंगे ताकि अमेरिकियों को सेफ किया जा सके.”
“अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए न्याय विभाग द्वारा एक टास्क फोर्स बनाया जायेगा. इस टास्क फोर्स का मकसद अमेरिका में हो रहे वायलेंट क्राइम को रोकना होगा.”
“हम दुनिया के हर देश को बताएँगे कि अमेरिका कमजोर नहीं है, अमेरिकी लोगों को खुद पर गर्व है और अमेरिका आज़ाद है.”
“हम आईएसएस को ख़त्म करने के लिए ना सिर्फ अपने सहयोगी देशों की सहायता लेंगे बल्कि मुस्लिम देशो का भी साथ लेंगे. इस्लामिक आतंकवाद से देश को बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.”
“हम दूसरे देशों के साथ लगी अमेरिकी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. दक्षिणी बॉर्डर पर जल्द ही एक दीवार बनाई जाएगी। मैक्सिकंस को रोकने के लिए भी दीवार बनायीं जाएगी.”
“अमेरिका में ड्रग्स न आए, इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने होमलैंड सिक्युरिटी को ऑर्डर दिया है कि एक विक्टिम्स ऑफ इमिग्रेशन क्राइम एन्गेजमेंट यानी वॉइस का गठन किया जाए.”
हम दुनिया के कई देशों में आतंकी हमले देख चुके हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अमेरिका को आतंकियों का पनाहगाह नहीं बनने दिया जाएगा.
ऑस्कर के निशाने पर डोनाल्ड ट्रम्प, क्या है ये ब्लू रिबन?
“नुकसान झेल रही कंपनियों को दोबारा खड़ा करेंगे. देश के लिए लड़ चुके हीरोज को अकेला नहीं छोड़ेंगे.”
“चुनाव के वक्त कई बड़ी कंपनियों ने अमेरिका में करोड़ों का निवेश करने का वादा किया था. अब समय आ गया है कि यह कंपनिया अमेरिका में नई नौकरियां लायें.”
ओबामा प्रशासन द्वारा लागू किए गए ओबामा केयर को खत्म कर नए सुदृढ़ स्वास्थ्य योजना को लागू करेंगे.
ट्रम्प ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बल दिया और रक्षा क्षेत्र में खर्च को बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए बजट में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाएगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS