पटना. कंटेनर से डेढ़ करोड़ की शराब पुलिस ने बरामद की है. मुजफ्फरपुर के ब्रह्मापुरा पुलिस ने चांदनी चौक के समीप से लावारिस हालत में खड़े एयरकूल्ड कंटेनर से साढ़े चार सौ कार्टन विदेशी शराब जब्त की. मार्केट में इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. पुलिस का कहना है कि यूपी नंबर वाले ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हरियाणा निर्मित शराब की खेप को यूपी होते हुए मुजफ्फरपुर लाई गई है. इसके पहले भी जितनी शराब जब्त की गई, उसमें अधिकतर शराब की कार्टन हरियाणा निर्मित ही थी. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि चांदनी चौक के समीप एयरकूल्ड वाले एक कंटेनर में शराब लदी है. एसएसपी के आदेश पर ब्रह्मापुरा थानेदार उपेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में आरएस ब्रांड के शराब के कार्टन मिले. उसे जब्त कर थाने लाया गया. गौरतलब है कि बिहार में शाराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
कंटेनर से 450 कार्टन शराब जब्त, बाजार में डेढ़ करोड़ है कीमत

Facebook
Twitter
Google+
RSS