भारत के चार दिवसीय दौरे पर आईं म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की आज राष्ट्रपति भवन पहुंची। वहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति भवन में पहुंचने पर आंग सान सू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की। इस मौके पर आंग सान सू की ने कहा कि भारत फिर आना मेरे लिए खुशी की बात है, यह लंबे समय तक मेरा घर रहा है। यहां जब भी आती हूं यह महसूस करती हूं कि भारत-म्यांमार बेहद करीब हैं।
इससे पहले सोमवार को म्यांमार की विदेश मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने बैठक को शिष्टाचार के तहत बैठक बताया।
बता दें कि सू की 16 अक्टूबर से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा में भी मौजूद थीं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS