दुनिया भर में इस महीने होने वाले ऑस्कर समारोह के चर्चें बड़ी जोरो से चल रहे हैं. कई फेमस सेलिब्रिटीज उस समारोह में शिरकत देने को तैयार हैं. बहुत से फेमस सिंगर्स और एक्टर्स के इसमें नामांकन हुए हैं. इसमें से कई लोग ओनी प्रस्तुति देंगे जिनमे से मैनुअल मिरांडा, स्टिंग एंड जस्टिन टिंबरलेक और 2014 के ऑस्कर विजेता जॉन लीजेंड शामिल हैं. 89वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा.
सनी लियोनी के बाद राखी सावंत पहुंची कश्मीर
ऑस्कर समारोह 2017 की कुछ प्रस्तुतियां
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक मिरांडा अभिनेत्री/गायिका औली कारवाल्हो के साथ मिलकर नामांकित फिल्म ‘मोआना’ के गीत ‘हाउ फॉर आइल गो’ पर प्रस्तुति देंगी.
Honored to have had #Moana nominated for Best Song and Best Animated Feature!So many incredible films,congratulations to all! #CriticsChoice pic.twitter.com/D5ZTCpZXIh
— Auli’i Cravalho (@auliicravalho) December 12, 2016
संगीतकार स्टिंग ‘जिम : द जेम्स फोले स्टोरी’ के गीत ‘द एंप्टी चेयर’ पर प्रस्तुति देंगे. यह गाना तीन बार ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुके गीतकार जे. राल्फ के साथ मिलकर लिखा गया है.
गायक लीजेंड ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म ‘ला ला लैंड’ की दोनों धुनों ‘ऑडिशन (द फूल्स हू ड्रीम)’ तथा ‘सिटी ऑफ स्टार्स’ पर प्रस्तुति देंगे. ये दोनों गाने फिल्म के मुख्य कलाकारों क्रमश: एम्मा स्टोन और रायन गोसलिंग पर फिल्माए गए हैं.
ला ला लैंड फिल्म में खुद लीजेंड द्वारा गाया गीत ‘स्टार्ट ए फायर..’ नामांकित नहीं हुआ है.
उन्होंने इससे पहले ‘सेलमा’ के गाने ‘ग्लोरी’ के लिए ऑस्कर जीता था.
ऑस्कर समारोह के निर्माता माइकल डे लुसा और जेनिफर टॉड ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हम ऑस्कर में इन विश्व स्तीय कलाकारों का स्वागत करने लेकर उत्साहित हैं.”
Facebook
Twitter
Google+
RSS