नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की तो दुनिया कायल है। फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड की शाम जब वो ब्लैक गाउन में रेड कारपेट पर उतरी तो देखने वाले देखते ही रह गए। इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या को मोस्ट ग्लैमरस फीमेल स्टार के सम्मान से नवाजा गया। ये अवॉर्ड उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि रेखा ने दिया। इस मौके पर रेखा ने ऐश्वर्या की खूबसूरती को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।
ऐश को ट्रॉफी देते हुए हुआ रेखा ने कहा, ‘ऐश जब पैदा होने वाली थीं तो उनकी मां लगातार मेरी फोटो देखती रहती थीं और देखिए नतीजा सामने है।’ वैसे रेखा ने ये बात मजाक में ही कही।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब इन दो अभिनेत्री ने मंच साझा किया है। इससे पहले भी एक अवॉर्ड शो में रेखा ने ऐश को ट्रॉफी दी थी, जिसके बाद ऐश ने कहा था ‘मां के हाथ से ये अवॉर्ड मिलना बहुत ही खास है।’ बता दें ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS