एक सुन्दर से आशियाने का सपना तो हर किसी का होता है. हर कोई अपने सपनों के घर की कल्पना करता है और कई के सपने पूरे भी हो जाते है. ऐसा ही एक सपना ऐश्वर्या के भाई बने सरबजीत यानि रणदीप हुड्डा का था, जो अब पूरा हो गया है.
रणदीप ने अपने लिए एक नया घर लिया है, जिसकी तस्वीरें देखकर आप इनकी पसंद के दीवाने हो जायेंगे. हरियाणा के रोहतक शहर में उनके पेरेंट्स रणबीर और आशा हुड्डा का 3 बीएचके अपार्टमेंट हैं, जिसे उन्होंने रणदीप को सरप्राइज देने के लिए रेनोवेट करवाया है. गोदरेज इन्टेरियो के ऑफिशियल पेज पर रणदीप ने नए घर की फोटोज शेयर की गई हैं.
आपको बता दे कि रणदीप कभी ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते थे और अब देखो पूरी दुनिया उनकी दीवानी है.
रणदीप हुड्डा घर की तस्वीरें
ये है इनका बेडरूम
ऐश्वर्या के भाई का घर कराएगा जन्नत की सैर, तस्वीरों में देखिये

Facebook
Twitter
Google+
RSS