एटीएम से नकली या गड़बड़ नोटों के निकलने का मामला बदस्तूर जारी है। कभी गलत बैंक लिखे हुए नोट एटीएम से निकल रहे हैं तो कभी कोई दूसरी समस्या सामने आ रही है। अब बिना नंबर वाले नोट निकलने का मामला सामने आ गया है। मध्य प्रदेश के दमोह में एसबीआई एटीएम से ये नोट निकले हैं।
अभी कुछ ही दिन पहले नई दिल्ली में एसबीआई एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक अॉफ इंडिया लिखे नोट निकलने का मामला आया था। इससे काफी हड़कंप मचा था। अब एटीएम से बिना नंबर के नोट निकलने का मामला सामने आया है। सबसे खास बात यह है कि इस भी नोट एसबीआई एटीएम से ही निकले हैं। दमोह में अस्पताल चौक के पास एक युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था। उसने 1000 रुपए निकाले तो 500-500 रुपए के दो नोट बाहर आए। जब युवक ने नोटों को देखा तो हैरान रह गया। इन 500 रुपए के नोटों पर नंबर ही नहीं था। उसके बाद दो और लोगों ने 1000 रुपए निकाले तो उनके 500 रुपए के नोट भी बिना नंबर के ही थे। अधिकारियों के मुताबिक ये नोट नकली है या नहीं अभी इस बात की जांच की जा रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS