आगरा: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी (एमडी, एमएस) की सीटों की संख्या बढ़ सकती है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यहाँ से 15 सीटों को बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर से आए आवेदनों के बाद चार हजार सीटों को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सीटें बढ़ने से मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी, साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी तैयार हो सकेंगे।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन में लखनऊ और नोएडा को पीछे छोड़ते हुए आगरा अव्वल
आपको बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों की संख्या अब 125 से बढ़ाकर 150 कर दी गई हैं। एमबीबीएस के बाद छात्र पीजी करते हैं। लेकिन, पीजी की सीटें बहुत कम हैं। फिलहाल की बात करें तो एसएन में पीजी की महज 100 ही सीटें हैं। सीटों को बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल कॉलेजों से आवेदन मांगे थे।
जिले की 40 महिला प्रधान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होंगी सम्मानित
प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह ने बताया कि प्रोफेसर पर तीन और एसोसिएट प्रोफेसर पर दो सीट के तहत मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, बाल रोग में 15 सीटों के लिए आवेदन किया गया था। ऐसे में सीटें बढ़ जाती हैं तो क्लीनिक डिपार्टमेंट में जूनियर डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी। इससे इलाज में मदद मिलेगी, साथ ही पीजी करने वाले चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ सकेगी।
49 सीटों के लिए मार्च में भेजा जायेगा प्रस्ताव
एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2009-10 में पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 करोड़ का बजट दिया गया था। इससे हॉस्टल सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। पीजी की 49 सीटों के लिए एसएन द्वारा मार्च में प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS