लॉस एंजेलिस | गायिका एली गॉल्डिंग का कहना है कि पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती का रिश्ता रखना अच्छी बात बात है. वह दो हफ्ते पहले अपने पूर्व प्रेमी डौजी पॉयंटर के साथ दो पार्टियों में मौज-मस्ती करती नजर आई थीं.
दो-मुंही करीना का पकड़ा गया झूठ, खुल गई उनकी पोल
एली गॉल्डिंग का अलग है अंदाज़
https://www.instagram.com/p/BQY0Cjthf-4/?taken-by=elliegoulding
गॉल्डिंग ने बताया, हमारे बीच प्रेमी-प्रेमिका का संबंध बिल्कुल नहीं है..लेकिनअब हमारे बीच रिश्ता कुछ ऐसा है की हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है .
https://www.instagram.com/p/BO-6hTshUNJ/?taken-by=elliegoulding
वह वास्तव में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं, जहां तक मेरा सवाल है, तो मैं जिन लोगों के साथ भी रिश्ते में रही हूं, “मैं उन्हें हमेशा अपना प्रिय मानती हूं”…..
गायिका कहती हैं, “इसलिए अगर पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती रखना संभव हो, तो यह अच्छी बात है, क्योंकि आपने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें उस शख्स के साथ साझा की होती हैं”…
https://www.instagram.com/p/BNxyOc0hzj6/?taken-by=elliegoulding
गॉल्डिंग का कहना है कि छोटे से जीवन में सबके साथ दोस्ताना रवैया रखना चाहिए…
Facebook
Twitter
Google+
RSS