साउथ कोरियन टेक कंपनी एलजी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एलजी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 को लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी5 का अगला वर्शन है.
एलजी ने इस फ़ोन के लाँच से पहले ही इसके विज्ञापन के लिया बजार में काफी काम किया है. कम्पनी पिछले कुछ दिनों से जी6 को लेकर टीजर कैंपेन चला रही थी.
इसे भी पढ़ें… टेक कम्पनी बिंगो ने 649 रुपए में लॉन्च किया वीआर सेट
एलजी जी6 में बेजल डिस्प्ले दिया गया है. 5.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन का रेजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है. बात अगर कैमरे की करें तो एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे लगाए गए हैं.
एलजी जी6 आइस प्लैटिनम, ऐट्रो ब्लैक, मिस्टिक वाइट कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में एक विशेष खासियत है. जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं.
इस हैंडसेट की कीमत लगभग एलजी जी5 के आसपास ही रखी गई है. इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसपर से पर्दा नहीं उठाया गया है.
एलजी यूएक्स 6.0 को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 7.0 नोगट पर बनाया गया है. इसमें यूजर्स को 16:9 और 18:9 के अनुपात में स्क्रीन पर देखने का फीचर दिया गया है.
यह दुनिया का पहला और एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो कि डॉल्बी विजन व्यूइंग टेक्नॉलजी से लैस है.
इसे भी पढ़ें…बड़ी बैटरी के साथ ही वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी होगा, एलजी जी6 स्मार्टफोन
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है और इसे 6जीबी रैम से लैस किया गया है. इंटरनल मेमरी के लिहाज से देखें तो इसें 64 और 128 जीबी वैरिएंट मिलेगा, जिसे कि यूजर्स जरूरत के हिसाब से 256 जीबी तक अधिकतम बढ़ा सकेंगे.
यह स्मार्टफोन आधे घंटे तक 5 फीट गहने पानी में रह सकता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS