दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपने दो स्मार्टफोन मॉडल जी4 और वी10 के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का फैसला किया है.
समाचार एजेंसी योनहॉप की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने इन दोनों स्मार्टफोन के लिए नवीनतम एंड्रायड 7.0 अपडेट जारी करने का फैसला किया है.
इसे जरुर पढ़ें… #कामकीबात : यह एप देता है 17 जानकारियां, अगर आप रेलयात्री हैं तो
वी10 का अपडेट इस साल की दूसरी छमाही में जारी किया जाएगा तथा जी4 का अपडेट साल की तीसरी तिमाही में जारी किया जाएगा.
यह सारणी केवल दक्षिण कोरिया में बेचे गए स्मार्टफोन के लिए है, जबकि दुनिया के अन्य बाजारों के लिए अपडेट जारी करने की तारीख का खुलासा कंपनी बाद में करेगी.
एलजी ने जी4 को साल 2015 के अप्रैल में लांच किया था. इसके बाद वह इसके ओएस को दो बार अपडेट कर चुकी है. वहीं, वी10 इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुआ था.
इसे जरुर पढ़ें… #कामकीबात : इन मजेदार एंड्रॉयड एसएमएस ऐप्स को चला कर आप भूल जाएगे व्हाट्सएप को
कंपनी ने इसके ओएस को भी अब तक दो बार अपडेट किया है. पहले एलजी ने कहा था कि वह इन दोनों फोन्स का अपडेट जारी नहीं करेगी, क्योंकि ये नए ओएस का समर्थन नहीं करते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS