रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। एयरटेल ने एक धमाकेदार ऑफर पेश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकता है। इतना ही नहीं कंपनी हर महीने 18 GB (3G/4G) डेटा भी देगी। एयरटेल का ये नया ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।
हालांकि, इस प्लान को यूज करने के लिए आपको हर महीने 2,249 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा। इसके बाद आप किसी भी नेटवर्क जैसे वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस जियो, बीएसएनएल, आरकॉम, एयरसेल, डोकोमो और अन्य पर अनलिमिटेड कॉल्स कर पाएंगे। इसके अलावा हर महीने 18 जीबी 3जी/4जी डाटा भी मिलेगा। हालांकि रिलायंस जिओ के मुकाबले इसके प्लान की कीमत बहुत अधिक है| लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेट के स्पीड मामले में रिलायंस जियो अब भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों से पीछे है|
आपको बता दें, रिलायंस जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देकर आकर्षित कर रहा है। वहीं, कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्या को कम करने के लिए कंपनी ने 30 मिनट की समय सीमा तय कर रखी है। 30 मिनट के बाद कॉल अपने आप कट जाता हैं। वहीं, दूसरी ओर एयरटेल देश की सबसे बेहतरीन नेटवर्क होने का दावा करती है। ऐसे में अब आप अपनी सुविधानुसार नेटवर्क का चुनाव कर सकते हैं|
Facebook
Twitter
Google+
RSS