नई दिल्लीः एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए इंटरनेट डेटा की नई सौगात लेकर आया है. इसके तहत एयरटेल यूजर्स को 259 रुपये में 10जीबी 4G/3G डेटा मिलेगा. यानी कस्टमर्स केवल 1 जीबी की कीमत में 10जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
ये ऑफर कंपनी उन्हीं यूजर्स को दे रही है जिन्होंने नया 4G डिवाइस खरीदा है. इस स्कीम में 259 रुपये देने पर तुरंत आपको 1 जीबी डेटा मिलेगा इसके बाद आप MyAirtel App के जरिए बाकी का 9 जीबी डेटा पा सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी और 90 दिनों में यूजर तीन बार इस ऑफर वाले रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं.
इस ऑफर के लॉन्च पर भारती एयरटेल के डायरेक्टर मार्केट ऑपरेशन अजय पुरी ने कहा, ”ये हमारा ऑफर हर 4G डिवाइस यूजर के लिए है, ये हमारे नेट सैवी यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प होगा जिन्हें हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने की आदत है.”
भारत के 18 सर्किलों में एयरटेल 4G की सुविधा देता है और जहां इसकी 4G सेवा नहीं होगी वहां यूजर ये लाभ 3G नेट स्पीड में उठा सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS