पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होंगे. इस बार एमसीडी के चुनावों में तकनीकी रूप से काफी परिवर्तन किया जा रहा है.
तारीफ़ के बाद नाना ने पीएम मोदी के लिए दागे दो सवाल, क्या मिलेगा जवाब!
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग से सूचना मिली है कि नॉर्थ, साउथ और ईस्ट दिल्ली एमसीडी के चुनाव 20 से 25 अप्रैल के बीच कराए जाएंगे. इसके लिए 15 से 20 मार्च के बीच चुनाव की घोषणा कर आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. आयोग ने इसके लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एमसीडी चुनाव में यह तकनीकी परिवर्तन होगा
सूत्रों से यह भी पता लगा है कि इस बार ईवीएम में उम्मीदवारों की फोटो भी चिपकाई जाएगी ताकि वोट देते वक्त वोटर को यह साफ रहे कि वह अपने ही पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे रहा है.
आरक्षण की आग में जले गोद लिए बच्चे
दिल्ली में इससे पहले कभी निगम चुनावों सहित अन्य किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ है. पहले उम्मीदवार और उनके सिंबल को ही ईवीएम पर डिस्प्ले किया जाता था. ईवीएम में अन्य सारे फीचर पुराने जैसे ही रहेंगे.
कई बार होता है नाम से संशय
इससे कई बार बड़ी पार्टियों के खड़े उम्मीदवारों के वोट काटने के लिए दूसरी पार्टियां उनके मिलते-जुलते या उसी नाम से दूसरा कैंडिडेट खड़ा कर देती थी. इस तरह के डमी कैंडिडेट असली उम्मीदवार के काफी वोट काट देते थे.
दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में ऐसा हुआ भी है. जब एक विधानसभा में एक ही नाम या उससे मिलते-जुलते कई उम्मीदवार खड़े हो गए थे. एमसीडी चुनाव के लिए 15 हजार ईवीएम का बंदोबस्त किया जा रहा है.
हालांकि, जरूरत करीब 14 हजार ईवीएम की पड़ेगी. कोई ईवीएम खराब हो जाए तो पहले से ही बैकअप के तौर पर अधिक ईवीएम मंगाई जा रही है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS