नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) परिसर में एक विरोध मार्च निकाला और देश-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीयू कैंपस में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का ऐलान – चाहे गरीब हो या अमीर, अब हर हॉस्पिटल में मुफ्त में होगी ‘सर्जरी’
मार्च के पूरे रूट पर पुलिस की भारी तैनाती है। छात्रों को कानून न तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एबीवीपी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ से बचाने के लिए विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस आर्ट फैकल्टी के निकट विरोध मार्च का आयोजन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, अफजल के यारों भारत छोड़ो, हिंदुस्तान में रहना होगा, वंदे मातरम कहना होगा जैसे नारे लगे।
Delhi: ABVP holds protest march outside North Campus' Art Faculty #RamjasRow pic.twitter.com/K8Nfk94GOv
— ANI (@ANI) March 2, 2017
प्रदर्शनकारियों के हाथों में तिरंगा और कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। प्रदर्शन में काफी तादाद में स्टूडेंट्स शामिल हुए। मार्च में शामिल छात्र ‘अराजकतावाद तथा भारत-विरोधी दुष्प्रचार’ का समर्थन करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : जो लोग पहले #GurMehar को गलत बता रहे थे, अब वो नरम पड़ते दिख रहे हैं
उल्लेखनीय है कि एबीवीपी तथा वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के छात्रों के बीच रामजस कॉलेज में बीते 22 फरवरी को झड़प हो गई थी, जिसके राजनीतिक रंग लेने के बाद पूरा विश्वविद्यालय परिसर अशांत है। इससे पहले, एबीवीपी ने दावा किया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में हाल की हिंसा बाहरियों के उकसावे का परिणाम है और ‘राष्ट्र विरोधी’ तत्वों ने इसका दोष हमारे ऊपर मढ़ने का काम किया।
क्यों चर्चा में आईं थी गुरमेहर
गुरमेहर कौर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही थीं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी। गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS