नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) के 17 पदों के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) समर्थित लगभग 14 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। आप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “पहली बार, आप समर्थित उम्मीदवारों ने APMC की 17 सीटों के लिए हुआ चुनाव लड़ा और 14 सीटों पर जीत दर्ज की।”
एपीएमसी आजादपुर से जीत दर्ज की
आप समर्थित मीता राम ने दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड से जीत दर्ज की, जबकि भजन सिंह तथा अमित गुप्ता ने APMC आजादपुर से जीत दर्ज की। पार्टी समर्थित विजेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के श्रममंत्री गोपाल राय तथा आप दिल्ली के संयोजक दिलीप पांडे से मुलाकात की।
पांडे ने पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के एपीएमसी चुनाव में जीत को दिल्ली नगर निगम के चुनाव का सेमीफाइनल करार दिया। पांडे ने अपने बयान में कहा, “जिस तरह से हमारे व्यापारी भाइयों ने एपीएमसी में जीत दर्ज की है, उससे तय है कि दिल्ली के लोग एमसीडी चुनाव में हमें जिताएंगे, भाजपा को नहीं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS