अमेरिका के कंसास शहर में श्रीनिवास कुचिभोटला सहित अन्य भारतीय इंजीनियर पर हमला करने वाला एडम परिंटन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, एडम परिंटन (51) पर पहले दर्जे की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
देखिये दीपिका का सेमी न्यूड अवतार, लग जाएगी आग
हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई थी जबकि आलोक मदासानी और उन्हें बचाने आगे आया एक अमेरिकी नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हमले नेअमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, अभी तक एडम परिंटन ने ऐसा क्यों किया इसका कारण पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एडम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष रखा गया। इस दौरान वह काफी थका हुआ दिख रहा था। अदालत की ओर से उसे वकील उपलब्ध कराया गया और उसकी बांड की राशि 20 लाख डॉलर निर्धारित की गई। मामले की अगली सुनवाई नौ मार्च को की जाएगी।
डोनाल्ड ट्रम्प की इस नीति की वजह से 3 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका
Facebook
Twitter
Google+
RSS