मेड्रिड: टेनिस संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा. मरे ने पिछले साल नवंबर में पहली बार शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था और तब से इस स्थान पर कायम हैं.
एंडी मरे 11,540 अंको के साथ पहले स्थान पर है. वही सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर बने हुए हैें. तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका हैं.
रियल मेड्रिड ने विलारियल को हराकर की पहले स्थान पर वापसी
फेडरर पहुंचे 10वें स्थान पर
वही इस साल राफेल नडाल को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले स्विट्जरलैंड के ही पूर्व नंबर वन रॉजर फेडरर 10वें स्थान पर आ गए है.
चौथे स्थान पर कनाडा के मिलोस राओनिक हैं. पांचवें स्थान पर जापान के केई निशिकोरी हैं. आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर से हारने वाले स्पेन के राफेल नडाल 4,115 के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं.
शूटिंग वर्ल्ड कप: अंकुर मित्तल और जीतू-हीना की जोड़ी ने खत्म किया भारत का सूखा
फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा ने चार स्थान की छलांग के साथ सातवां स्थान हासिल किया है.
क्रोएशिया के मारिन सिलिक आठवें और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम नौवें स्थान पर हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS