एचटीसी ने अपने दो स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले को भारत में लॉन्च कर दिया है. अल्ट्रा की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है वहीं प्ले की कीमत 39,990 रुपये है.
दोनों स्मार्टफोन के साथ एक साल का इंश्योरेंस दिया गया है जिसमें लिक्विड डैमेज और फिजिकल डैमेज कवर शामिल है. U अल्ट्रा और U प्ले को 6 मार्च से खरीदा जा सकता है.
इसे भी पढ़िए…एचटीसी के दो और दमदार स्मार्टफोन की कीमतें आई सामने…
U अल्ट्रा जो कि भारतीय बाजार में सफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लू, कॉसमेटिक पिंक और आइस व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है उसमें 4जीबी रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है.
ये 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
एचटीसी U अल्ट्रा में 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जो एंड्राइड 7.0 नूगट पर काम करता है. कैमरे की बात की जाए तो इसमें f/2.8 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस वाला 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
अल्ट्रा सिंगल सिम और डबल सिम वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें Voएलटीई के साथ 4G एलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 802.11ac, NFC, DLNA, Miracast, एचटीसी Connect और USB 3.1 Type-C दिया गया है. इस स्मार्टफोन में एचटीसी यूसोनिक फीचर भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें…एचटीसी वैलेंटाइन डे ऑफर, पाएं 5000 रुपए का बम्पर डिस्काउंट…
एचटीसी U प्ले की बात की जाए तो इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले और ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
प्ले में 2,500 के साथ-साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS