बांका. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहीवारा-पिलुआ जंगल में मंगलवार की सुबह हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एरिया कमांडर मंटू ढेर हो गया. मोस्ट वांटेड नक्सली मंटू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. करीब तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में अन्य चार-पांच नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ के बाद जंगल से दो एसएलआर, एक एके-47, 42 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन, पांच डेटोनेटर, दो मोबाइल, नक्सली साहित्य, लेवी रसीद, पीएलजीएफ के कई बैच, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि बरामद हुआ है. पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (भाकपा माओवादी) के भागलपुर प्रमंडल जोन से जुड़ा मंटू खैरा बांका-बेलहर एरिया सब जोनल कमांडर था. वह बेलहर थाना क्षेत्र के बनगामा गांव का रहनेवाला था.
बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था
मुठभेड़ के बाद सुईया थाना परिसर में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को दहीवारा-पिलुआ जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मंटू खैरा सहित दर्जन भर हार्डकोर नक्सलियों के पहुंचने की सूचना मिली थी. सोमवार की रात दो बजे जैसे ही बांका पुलिस की दल दहीवारा पहाड़ पर चढ़ने लगी, नक्सलियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी. पुलिस ने अपने को बचाते हुए पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी. नक्सलियों की ओर से बेतहाशा फायरिंग जारी रही. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए नक्सलियों के ऊपर जवाबी हमला किया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS