बॉलीवुड की रंगीला गर्ल यानि की हमारी उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से हमे सुर्खियों में नजर आ रही है. फिल्म अभिनेत्री उर्मिला जिनका की अभी कुछ समय पहले ही जन्मदिन था. व उर्मिला ने अपना जन्मदिन भी बढ़ी ही शानदार तरीके से मनाया था. अभी वैसे भी बॉलीवुड की बेगम यानि की करीना भी अपने बेटे तैमूर के जन्मदिन के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है.
उर्मिला मातोंडकर बनी योग दीवानी
अब तो बाबा यह भी सुनने में आया है की करीना जल्द ही फिल्मो में भी अपना कमबैक कर सकती है. अब छम्मा छम्मा गर्ल रंगीला के बारे में हम बात कर लेते है तो जनाब आजकल उर्मिला मातोंडकर अपना ध्यान योग में कुछ ज्यादा ही लगा रही है.
तथा इसके लिए उर्मिला इन दिनों योग की खास ट्रेनिंग भी ले रही हैं. आपको बता दे उर्मिला ने योग सीखते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं हैं. जिसमें वो लेक के पास योग पोसचर में नजर आ रही हैं. उर्मिला इन दिनों पांगोंग में हैं. जहां वो सोलो ट्रिप पर गई हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS