नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस हुए आतंकी हमले बाद देश के कई लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है. इससे हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में भी काफी तनाव है और इसका असर फिल्म जगत पर भी पड़ता दिख रहा है. महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी दी है, तो वहीं बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को मौका देने वाले निर्माता निर्देशकों के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी है कि वे अगले 48 घंटों के अंदर पाकिस्तान वापस चले जाएं. एमएनएस की चित्रपट सेना के नेता ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो यहां निर्माता/निर्देशक हैं, उनको भी पीटेंगे.
We give a 48 hour deadline to Pakistani Actors and artists to leave India or MNS will push them out: Amey Khopkar,MNS Chitrapat Sena
— ANI (@ANI) September 23, 2016
इस पर बॉलीवुड गायक सिंगर अभिजीत एक कदम आगे बढ़ते हुए महेश भट्ट और करण जौहर जैसे दिग्गजों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एमएनएस से उन्हें निशाना बनाने को कहा. उन्होंने लिखा, राजनीतिक पार्टियां छुट्टा तोड़-फोड़ कर फायदा उठाती हैं, लेकिन उनमें जौहर, भट्ट, खान जैसे ‘गद्दारों’ से पंगा लेने की हिम्मत नहीं.
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/779211505749397504
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/779209056946970624
इस पर बॉलीवुड गायक सिंगर अभिजीत एक कदम आगे बढ़ते हुए महेश भट्ट और करण जौहर जैसे दिग्गजों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एमएनएस से उन्हें निशाना बनाने को कहा. उन्होंने लिखा, राजनीतिक पार्टियां छुट्टा तोड़-फोड़ कर फायदा उठाती हैं, लेकिन उनमें जौहर, भट्ट, खान जैसे ‘गद्दारों’ से पंगा लेने की हिम्मत नहीं.
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/778231914717208576
गौरतलब है कि उरी में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी तनाव है। वहीं ट्विटर पर #NoVisaToPakArtist और #BanPakArtists जैसे हैशटैग के साथ पाकिस्तानी कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिरा खान, सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान और गुलाम अली की तस्वीरों के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में एक अहम किरदार में हैं. वहीं भट्ट कैंप की फिल्मों में भी पाकिस्तानी कलाकारों को मौका मिलता रहा है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS