फैजाबाद: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यह हैरान कर देने वाला मामला ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा के गंजकरी मजरे मखदूमपुर गांव का है जहां एक पखवाड़े पूर्व सुनील रावत नाम के युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थतियों में बरामद हुआ था. पत्नी आत्महत्या बता रही है लेकिन ग्रामीण इसे नकार रहे हैं.
ग्रामीणों के हवाले से सूत्रों का कहना है कि शव को देखकर तो यह लग रहा था कि उसके साथ नोक झोंक की गई. सबसे बड़ी बात यह है कि पत्नी साथ में लेती रही और उसे पता भी नहीं चला कि कब उसके पति की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि मृतक सुनील के शव पर मिले कपड़े फटे हुए थे. उसके गले में मिला काला निशान किसी आपराधिक घटना की ओर संकेत कर रहा था. जबकि उसकी पत्नी स्पष्ट कह रही है कि उसके अलावा और कमरे में कोई नहीं था.
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, आत्महत्या नहीं हत्या हुई है सुनील की
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी है. एसएचओ पटरंगा का कहना है कि रिपोर्ट में युवक की मौत गला घोंटकर होना बताया गया है. वहीं मृतक की पत्नी रानी का कहना है कि कमरे में पति व पत्नी के अलावा कोई नहीं था. पत्नी का बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है. फिलहाल पुलिस अपनी छानबीन में जुट गयी है. मामले की छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह का कहना है कि छानबीन जारी है. जल्द ही इस घटना में शामिल हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज घटना का वर्कआउट हो जाएगा.
पत्नी पर गहराया शक
सूत्रों के मुताबिक़, फिलहाल पुलिस की शक की सुई पत्नी रानी पर गहरा गई है, क्योंकि ग्रामीणों का कहना है जिस दिन सुनील की हत्या हुई, पति का शव पोस्टमार्टम के लिए चला गया उधर पत्नी अपने मायके चली गई. दूसरे दिन उस समय आई जब उसके पति का शव पीएम होकर आ गया. पति के अंतिम संस्कार के बाद ही शाम को पत्नी रानी ने खूब शराब भी पी ली. कर्म क्रिया दसवां व तेरहवीं की भी उसे कोई चिंता नहीं. लोगों को शक है कि सुनील की मौत कैसे हुई, इसकी कुछ न कुछ जानकारी उसकी पत्नी को जरूर है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS