उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान हो चुका है. पार्टियों और नेताओं ने 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए कमर कस ली है.
अथ श्री गधाभारत कथा… सटोरिये उवाच और चुनाव आयोग वाच
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजा-रानी
इस चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 617 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 168 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इन रईस प्रत्याशियों की टॉप टेन लिस्ट में राजघरानों की धमक है. गोंडा के कुंवर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. अमेठी राजघराने की दोनों रानियों के भी इसमें शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि अमेठी में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहीं दोनों रानियाँ अमिता सिंह और गरिमा सिंह कुल 60 करोड़ चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं.
गोंडा की कर्नलगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया 49 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें 2.79 करोड़ चल और 46.26 करोड़ की अचल संपत्ति है.
अमेठी राजघराने की अनीता सिंह दूसरे नंबर पर हैं जिनके पास 36.77 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, इसमें 8 करोड़ 60 लाख की चल और 28 करोड़ 16 लाख की अचल संपत्ति शामिल है.
लिस्ट में तिलोई के राजा और इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह तीसरे नंबर पर हैं. उनके पास भी 32 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
बीएमसी चुनाव: शिवसेना टॉप पर, बीजेपी में बौखलाहट…नतीजा takraav
अमेठी राजघराने की गरिमा सिंह के पास 5.80 करोड़ की चल और 18.41 करोड़ की अचल संपत्ति के साथ कुल 24.21 करोड़ की संपत्ति है. लिस्ट इनका नंबर चार है.
पांचवे चरण के टॉप टेन रईस प्रत्याशियों की सूची
अजय प्रताप सिंह (भाजपा) — कर्नलगंज, गोंडा— 49 करोड़ रुपए से ज्यादा
अमिता सिंह (कांग्रेस)— अमेठी— 36 करोड़ रुपए से ज्यादा
मयंकेश्वर शरण सिंह (भाजपा)— तिलोई, अमेठी— 32 करोड़ रुपए से ज्यादा
गरिमा सिंह (भाजपा)— अमेठी— 24 करोड़ रुपए से ज्यादा
रितेश (बसपा)— जलालपुर, अंबेडकरनगर— 21 करोड़ रुपए से ज्यादा
अश्वर राज सिंह (रालोद)— बस्ती सदर, बस्ती— 18 करोड़ रुपए से ज्यादा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने गोंडा में किया अखिलेश की ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई का बखान
राकेश श्रीवास्तव (निर्दलीय)— बस्ती सदर— 16 करोड़ रुपए से ज्यादा
योगेश प्रताप सिंह (सपा)— कर्नलगंज, गोंडा— 15 करोड़ रुपए से ज्यादा
मशहूर आलम (बसपा)— खलीलाबाद, संतकबीरनगर— 15 करोड़ रुपए से ज्यादा
राम दुलार पाठक (सर्व संभाव पार्टी)— सुलतानपुर— 12 करोड़ रुपए से ज्यादा
Facebook
Twitter
Google+
RSS