बदलते मौसम में तापमान के बढ़ने और कम होने का सिलसिला यूपी में पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा है. लेकिन आज शुक्रवार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में सुबह से ही धूप खिली हुई है.
तमिलनाडु में सियासी जंग का नहीं हुआ अंत
धुप होने से तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह का खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी. हवाओं की रफ्तार पहले से कम होने की वजह से ठंड में कमी आई है और दिन के तापमान में वृद्घि दर्ज की जाएगी.
गुप्ता ने बताया कि सुबह और रात को हालांकि न्यूनतम तापमान अभी सामान्य के आसपास ही बना रहेगा जिससे ठंडक महसूस होगी.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.
लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, कानपुर का 13.2 डिग्री, गोरखपुर का 14 डिग्री, झांसी का 13.7 डिग्री और इलाहाबाद का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
‘रेनकोट’ वाले बयान पर उठा सियासी तूफ़ान
Facebook
Twitter
Google+
RSS