इलाहाबाद। उत्तर प्रदेशलोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए इसकी भर्ती नियमावली में बदलाव किया जाएगा। नियमावली में बदलाव के लिए यूपी कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक है। इसलिए यह काम सूबे में नई सरकार के गठन के बाद ही हो सकता है।
आॅनलाइन परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग के अफसरों ने नेशनल इनफार्मेंटिक सेंटर से संपक किया था क्योंकि आॅनलाइन आवेदन के लिए आयोग को तकनीकी मदद एनआईसी ही देता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में आए एनआईसी के वैज्ञानिक नवनीत प्रधान ने बताया कि आयोग में पिछले दिनों आॅनलाइन परीक्षा का प्रजेन्टेशन दिया गया। एनआईसी के पास सीमित संसाधन है इसलिए इस व्यवस्था को छोटी परीक्षा या बड़ी परीक्षा में ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों विकल्प देते हुए लागू करने पर विचार चल रहा है। आयोग के अफसरों का कहना है कि इसके लिए आयोग की चयन नियमावली में बदलाव कर लिखित परीक्षा के साथ ऑनलाइन मोड का भी उल्लेख करना होगा। गौरतलब है कि गतवर्ष 17 दिसम्बर को शहर के एक होटल में हुई राज्य लोक सेवा आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने पर सहमति नहीं थी। इसमें शामिल हुए आठ राज्यों के आयोग अध्यक्षों ने तय किया था कि छोटी परीक्षा से ही सही पर इसके लिए प्रयास जल्द शुरू किए जाएं क्योंकि यह बदलते वक्त की आवश्यकता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS