तमिलनाडु में हुए सत्ता संग्राम में ई पलानीस्वामी की जीत हुई, लेकिन इसके बदले उन्हें ऐसी फजीहत झेलनी पड़ी, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
सबसे बड़ी चुनौती के साथ ससी के ‘स्वामी’ बने तमिलनाडु के नए सेनापति
शनिवार को एआईएडीएमके नेता और ससीकला समर्थित ई पलानीस्वामी ने ध्वनिमत के जरिए विधानसभा में बहुमत साबित किया। उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
पलानीस्वामी को 122 विधायकों ने समर्थन दिया। उनके धुर विरोधी और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम को महज 11 मत मिले।
इसके बाद शाम को गूगल पर पलानीस्वामी की नाम लिखने पर वीकिपीडिया उनके बारे में जो जानकारी दे रहा था, वह हैरत भरी थी।
कुर्सियां फेंकी, माइक्रोफोन तोड़े, शर्ट फाड़ी… तब मिले तमिलनाडु को सीएम स्वामी
वीकिपीडिया ने पलानीस्वामी के पेज को अपडेट किया। उन्हें तमिलनाडु का सीएम बताया गया लेकिन पलानीस्वामी के नाम की जगह लिखा था ‘ससीकला का दास’। जी हां, आपने सही सुना।
This is true. Type CM of Tamil Nadu and you will get this. pic.twitter.com/Xb0RCWLmRU
— Pritam Sangwan (@sangwan_pritam) February 18, 2017
सोशल मीडिया पर पलानीस्वामी की विकिपीडिया डिटेल वायरल हो चुकी है। इतना ही नहीं, कुछ देर बाद पलानीस्वामी के नाम से ‘ससीकला का दास’ हट गया और मन्नारगुड़ी माफिया जुड़ गया। मन्नारगुड़ी को ससीकला का करीबी बताया जाता है।
Look what @Wikipedia thinks about #TamilNadu new #CM #EPS #DissolveTNGovt pic.twitter.com/ZkxvtASrAT
— Vardharaj (@Vardharaj_Konar) February 18, 2017
हालांकि वीकिपीडिया पेज पर यह गलतियां बहुत देर तक नहीं दिखी। माना जा रहा है कि गूगल ने इसे कुछ ही देर में दुरुस्त कर दिया।
बता दें कि गूगल अपने चुनिंदा ऑथर्स को ही वीकिपीडिया पेज अपडेट करने का अधिकार देता है। माना जा रहा है कि इन्हीं में किसी ने यह बदमाशी की है। वैसे गूगल इससे पहले भी ऐसी गलतियों के चर्चा में रहा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS