प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान वडोदरा के इको फ्रेंडली हवाई अड्डे पर नवनिर्मित अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही यह उनके गृह राज्य का पहला और कोच्चि के बाद देश का मात्र दूसरा ईको फ्रेंडली हवाई अड्डा बन गया है.
इस हवाई अड्डे की खास बात यह है कि इसके इंटीरियर, वीआईपी लाउंज, सीआईपी लाउंज, रेस्टोरेंट और वेटिंग लाउंज में सारी आधुनिक सुविधाएं हैं. इस एयरपोर्ट में एयरलाइंस लाउंज, चाइल्ड केयर रूम, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, रेड चैनल खास आकर्षण का केंद्र हैं.
Gujarat: PM Narendra Modi inaugurates integrated terminal building of Vadodara Airport pic.twitter.com/aEySpoz0qI
— ANI (@ANI) October 22, 2016
Gujarat: PM Narendra Modi at the inauguration of integrated terminal building of Vadodara Airport pic.twitter.com/zjHOufsZ84
— ANI (@ANI) October 22, 2016
हालांकि, फिलहाल यहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने में अभी कुछ माह का समय लगेगा. खास तरीके से तथा कई पर्यावरण संवेदनशील सुविधाओं से लैस कर तैयार किए गए इस टर्मिनल पर करीब 160 करोड़ का खर्च आया है.
एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा कि भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मुझे आशा है कि इस दिशा में वडोदरा अपना अहम योगदान देगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS