मुंबई। अनुष्का शर्मा आज ‘वाट्सऐप वाट्सऐप’ खेल रही हैं. जी नहीं, वो अपने फैन्स के साथ कोई मैसेज नहीं करने जा रहीं बल्कि ये है उनकी आने वाली फिल्म फिल्लौरी का नया गाना है, जो आज रिलीज़ किया गया है.
सनी की ये बिकनी पिक्चर्स करने दे आपको बेकाबू
अनुष्का शर्मा का वाट्सऐप सीन देखिये
अंशय लाल निर्देशित पेड़ से शादी करने की प्रथा की कथा पर बनी फिल्म फिल्लौरी का नया गाना एक वेडिंग सॉन्ग है जिसमें सूरज शर्मा और मेहरीन परीजाद के किरदारों की शादी की रस्मों को दिखाया गया है. अनुष्का शर्मा फिल्म में एक भूतनी का रोल अदा कर रही हैं.
वो गाने में दूल्हें के अरमानों पर पानी फेरने आती है और साथ ही उन यादों में जा कर खुद को भी दुल्हन बनी देखती हैं जिसके सपने उन्होंने दिलजीत दोसांझ के किरदार के साथ लिए थे. अब चाहे घुड़चढ़ी हो या शादी का जश्न ,लगता तो ऐसा ही है कि दूल्हा वही जो भूतनी को पसंद आये ,वर्ना वो क्या क्या कर सकती है ये फिल्म ही बताएगी.
इस गाने को तेजी से उभरती सिंगर जसलीन रोयाल ने कंपोज किया है और खुद भी गाया है. हां , उनको मीका सिंह की शानदार आवाज़ का भी साथ मिला है.फिल्म फिल्लौरी, अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है जो अंधविश्वास के जरिये दो अलग अलग कहानियों को आपस में जोड़ती हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS