हर बार ट्विटर पर किसी न किसी स्टार और सिंगर को ट्रोल किया जाता हैं. किसी को कभी एक्टिंग के लिए तो किसी को कभी कपड़ो के लिए बुरी तरह से फैन्स ट्रोल करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर मोनाली ठाकुर को उनकी शोर्ट ड्रेस और ड्रेसिंग सेन्स के लिए निशाना बनाया गया.
मोनाली ठाकुर का पोस्ट पढ़कर आप भी उन्हें मान जायेंगे
बता दें कि मोनाली रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ की जज हैं. वो शो के पिछले एपिसोड में शोर्ट ड्रेस कर पहुची थी. इस ड्रेस को लेकर एक यूजर ने उन्हें काफी लम्बा चोडा कमेंट दिया हैं. उस शक्स ने लिखा हैं एक जज के नाते वो प्लीज इस तरह के कपडे ना पहने. मोनाली ने इस शख्स को काफी करारा जवाब दिया हैं.
मोनाली ने उन शख्स को भी एक पोस्ट में लिखा, “आपको ब्लॉक करने से पहले मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि ऐसी आपका दिमाग और आपकी सोच, प्लीज माइंड मत करना हां. उन्होंने कहा की अगर आपको मेरी ड्रेस से दिक्कत हुई ये आपके सोच की प्रोब्लम है ना ही मेरी जिम्मेदारी है.
As I had said..am blocking HER not HIM..n request all 2 not give any more importance to dis..life has much more to offer!Takin the post off!
— Monali Thakur (@monalithakur03) February 21, 2017
अगर बात करें सभ्यता की तो सभ्यता दिखाना आपकी नजरों में कुछ और होगा. आप बस प्रे कीजिये कि मैं आपके जैसे किसी भी व्यक्ति से भविष्य में ना मिलू. क्योंकि मुझे पैर दिखने से आप जैसा कोई नहीं मना कर सकता जो बात आपको अनकम्फर्टेबल कर रही है.
https://www.instagram.com/p/BQKwLlbAf9X/
जिन पैरों को देखकर आप असहज महसूस करती हैं उन्हीं से आपकी कमर में किक पड़ सकती है. क्या आप अपनी इस छोटी सोच से आगे बड़े. एक बार फिर माइंड मत करना. ये सिर्फ एक रिक्वेस्ट है.
बता दें की मोनालसी इनदिनों कलर्स के शो ‘राइजिंग स्टार’की जज हैं. इस शो में उनके साथ शंकर महादेवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं. बात करें मोनाली ठाकुर की तो हाल ही में उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS