यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच्चाई भी है कि एक महिला की जीभ की कीमत पूरे 9 करोड़ रुपये है। वैसे आप शायद जानते ही होंगे कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा चटोरी होती हैं इसलिए देखा ही होगा की तीखा या मीठा मिलने पर वे कभी भी अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं।
जहां तक मेडिकल साइंस का सवाल है तो डॉक्टर भी यही कहते हैं कि पुरुषों तुलना में महिलाओं की जीभ में स्वाद कर्णिकाओं की संख्या ज्यादा होती है।
इसलिए आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी जीभ की कीमत 9 करोड़ है, जी हां यह सच है तो आइये जानते हैं कि इस महिला की जीभ की कीमत आखिर 9 करोड़ कैसे है।
इस महिला का नाम हायलेइ कर्टिस है और मशहूर चॉकलेट कंपनी कैडबरी में काम करती है। कंपनी ने इस महिला को चॉकलेट टेस्टिंग की जॉब दी है तो इस महिला का काम है चॉकलेट का स्वाद चखना और बताना कि चॉकलेट खाने लायक है या नहीं।
इसलिए कंपनी ने इस महिला की जीभ का बीमा कराया है वो भी मिलियन पाउंड बीमा जिसकी भारत के रूपए में कीमत 81,537,870 रूपए है यानि करीब 9 करोड़ रूपए।
यही कारण है कि कैडबरी ने इस महिला के टेस्टबड्स का बीमा कराया है और इस महिला को यह भी हिदायत दी गई है कि वे ऐसा कोई चीज न खाए जिससे उनकी स्वाद इन्द्रियों को कोई नुकसान पहुंचे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS