नई दिल्ली। अगर स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां क्योंकि देश की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग के स्टाइलिश हैंडसेट गैलेक्सी ऑन नेक्सट पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट उन्हीं लोगों को मिलेगा जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदेगें।
स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन नेक्सट में है ये खूबियां
इस साइट पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्सट केवल 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की मार्केट प्राइस 18,490 रुपए है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर पूरे 8 फीसद का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
अब बात करतें हैं इस फोन के बॉडी और टेक्सचर की तो इस फोन को मेटल यूनीबॉडी पर डिज़ाइन किया गया है। फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
इसका 1.6जीएचजेड ऑक्टा-कोर एक्सनोस 7870 प्रोसेसर इसकी अप्लीकेशंस को ईजी एक्सेस देता है। साथ ही कंपनी ने इसे 3 जीबी रैम से लैस किया है जो इसे गजब की स्पीड देता है।
स्मार्टफोन में मेमोरी का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
साथ ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जो आपको देखा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी। इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फोन में 3300एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
बैटरी में रिज़र्व बैटरी, एक्सटेंड बैटरी और जीरो बैटरी तीन मोड दिए गए हैं। जिसे जरूरत के हिसाब से मैनेज किया जा सकता है। खास फीचर के तौर पर इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो होम बटन पर फिक्सड है।
स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सिम के साथ कनेक्टिविटा के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई (802।11 बी/जी/एन 2।4जीएचजेड), वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4।1, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS