उत्तर प्रदेश एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर बिहार के 50 हज़ारी इनामी बदमाश नितेश सिंह को लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश नितेश पुत्र श्यामबाबू तरियानी छपरा का रहने वाला है। बिहार में लूट,अपहरण से संबंधित उस पर लगभग दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इनामी बदमाश शिवहर जिले का कमांडर
बिहार पुलिस ने बताया कि नितेश आजाद हिन्द फ़ौज का शिवहर जिले का कमांडर है। यज फ़ौज राजपूत जाति के लोगों का संगठन है और यह माओवादियों नक्सलियों के विरुद्ध बनाया गया है। पहले संगठन माओवादियों नक्सलियों के विरुद्ध काम करता था लेकिन अब वर्चस्व स्थापित हो जाने पर गंभीर अपराधों में सलिप्त हो गया है। बिहार के शिवहर, मोतीहारी, सीतामढ़ी तथा मुजफ्फरपुर आदि जनपदों में नितेश काफी सक्रिय था। वह लगभग एक माह से लखनऊ में छिप कर रह रहा था। इसने पिछले माह ही बिहार के वैशाली जिला अतंर्गत फतेहपुर में शादी भी की थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS